पाली, हरदोई । लॉकडाउन के दौरान अपने अपने घरों को पलायन कर रहे लोगों को राज्य सरकार के निर्देश के बाद सोमवार से क्वारांटाइन किया जा रहा हैं। हरदोई के पाली कस्बें में भी भारी अव्यवस्थाओं के बीच रोडवेज बसों से 152 लोगों को लाकर नगर के स्कूल में 14 दिनों के लिए क्वारांटाइन किया गया। इसके अलावा इनके साथ तमाम बच्चे भी हैं। वहीं यहां तैनात पुलिसकर्मियों को भी बिना दिशा निर्देशों के ड्यूटी पर खड़ा कर दिया गया। जिससे भारी अव्यवस्थाएं फैल रही हैं।
कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया। जिसके बाद अन्य राज्यो में काम की तलाश में गए मजदूरों ने अपने घरों को लौटने के लिए पलायन शुरू कर दिया। जिसे लॉकडाउन के टूटने और कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया। राज्य सरकार ने आनन फानन रविवार को पलायन कर रहे लोगों को जहां हैं वहीं रोकने के आदेश दिए। जिसके बाद प्रशासनिक अफसरों की देख रेख में भारी अव्यवस्थाओं के बीच पाली नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कालेज में पलायन कर रहे लोगों को बसों से लाकर क्वारांटाइन किया गया। जब मीडियाकर्मियों की टीम यहां पहुंची तो यहां तैनात पुलिसकर्मियों राहुल कुमार व विकास कुमार ने पास मांगा। जबकि शासन से निर्देश हैं कि मीडियाकर्मियों के पास जारी नहीं किये गए हैं उन्हें कबरेज से न रोका जाए, लेकिन शायद ड्यूटी पर भेजते समय इन्हें पाली थानाध्यक्ष डीपी सिंह द्वारा शासन से जारी दिशा निर्देशो के बारे में जानकारी नहीं दी गई। या फिर ड्यूटी के नाम पर यह पुलिसकर्मी जानबूझकर मीडियाकर्मियों से दबंगई कर रहे थे। फिलहाल क्वारांटाइन किये गए लोगों में तमाम महिलाएं और छोटे बच्चे भी थे। जब मीडियाकर्मियों की टीम पहुंची तो चिकित्सकीय टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग की जा रही थी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उस समय उड़ रही थी जब वहां पर ईओ पाली अवनीश कुमार व नगर पंचायत के कर्मियों के अलावा पुलिसकर्मियों के साथ चिकित्सा कर्मी भी मौजूद थे। जब जिम्मेदारों को ही सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह नही तो फिर जनता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन क्यों करेगी। ईओ पाली अवनीश कुमार ने बताया कि 150 से 200 लोगो को यहां 14 दिनों के लिए क्वारांटाइन किया गया हैं। जिन्हें शासन की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई हैं। इन सभी का समय समय पर चिकित्सकीय टीम द्वारा परीक्षण भी किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें