Latest News

मंगलवार, 31 मार्च 2020

प्रशासनिक उपेक्षा के चलते मजाक बना ब्लॉक डाउन बेखौफ घूम रहे बाइक सवार व चार पहिया वाहन



पाली, हरदोई । किलर कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। भारत में कोरोना को लेकर 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया । लेकिन हरदोई के पाली कस्बे में लॉकडाउन का रत्ती भर भी पालन नहीं हो रहा। लोग आराम से सड़कों पर टहल रहे हैं। कोई सब्जी के बहाने, तो कोई दबा के बहाने। यहां तक कि दोपहिया और चार पहिया वाहन भी सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन दौरान लोगों को घरों में रहने की अपील की, ताकि जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण कम हो सके, और इसे देश से खत्म किया जा सके। लेकिन पीएम की अपील का हरदोई के पाली कस्बे में लोगों पर जरा भी असर नहीं हो रहा। यहां लॉकडाउन के सातवें दिन भी सड़को पर आवागमन दिखाई दिया। पाली के सभी मार्गो पर बाइके दौड़ती दिखाई दे रही हैं। लोगों भी सड़को पर इंजॉय कर रहे हैं। मतलब साफ हैं कि लॉकडाउन पूरी तरह फेल हैं। पाली के चौराहों और तिराहों पर लोग मटरगश्ती करते दिख रहे हैं। 


पाली नगर से ज्यादा आसपास के गांव में इससे भी ज्यादा लॉकडाउन का मजाक बन रहा हैं। क्षेत्र के ऐसे तमाम गांव हैं जहां आम दिनों की तरह सड़को पर लोग चहलकदमी कर रहे हैं। आखिर कोरोना इस तरह खत्म होने से रहा। जब थानाध्यक्ष डीपी सिंह को उनके सीयूजी नम्बर पर फोन किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision