विष्णु चंसौलिया।
उरई ।भारत सरकार के लॉक डॉउन के सांतवे दिन जिला प्रशासन जालौन द्वारा जिला मुख्यालय उरई शहर के बजरिया मुहल्ले व जनपद कस्बा एट में जिलाधिकारी जालौन डॉ.मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने आम लोगों को समझाया कि बिना काम के घर से बाहर कतई ना निकले
यदि बहुत आवश्यक कार्य हो तभी सुबह 8:00 से 12 के बीच सावधानी बरते हुए, मास्क लगाकर, कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखते हुए ही बाहर निकले
और साथ ही चेताया भी कि यदि कोई व्यक्ति बिना किसी काम के बाहर घूमता हुआ मिलता है या बाहर से लौटा हुआ कोई व्यक्ति समझाए जाने के बाद भी अपने घर में ना रह कर, इधर उधर घूम कर सबसे मिलता है तो उस पर धारा 188 के तहत एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी इस कार्यवाही में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा इस मौके पर अपर जिलाधिकारी जालौन प्रमिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक जालौन अवधेश सिंह थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें