Latest News

बुधवार, 4 मार्च 2020

किसानों ने ब्लाक कार्यालय में बंद किए गोवंश

राजन बाजपेई


पाली, हरदोई । अन्ना पशुओं की समस्या से किसानों को छुटकारा मिलता नहीं दिखाई दे रहा। अन्ना जानवरों से परेशान भरखनी गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने वुधवार की सुबह तकरीबन डेढ़ सैकड़ा अन्ना मवेशियों को ब्लॉक मुख्यालय के अंदर ले जाकर बाहर से गेट पर ताला जड़ दिया। 

आपको बता दे कि राज्य की योगी सरकार ने अन्ना पशुओं को संरक्षित करने के लिए जगह जगह सार्वजनिक गौशालाएं बनवाई हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर गौशालाएं सुविधाओं और कमर्चारियों के अभाव में बेमकसद साबित हो रही हैं। अन्ना पशुओं से त्रस्त भरखनी गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने वुधवार की सुबह करीब डेढ़ सैकड़ा अन्ना मवेशियों को ब्लॉक मुख्यालय में ले जाकर बन्द कर दिया, साथ ही मुख्य गेट पर ताला लगाकर गेट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान ब्लॉक मुख्यालय के अंदर मौजूद खंड विकास अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी भी ब्लॉक मुख्यालय में कैद होकर रह गए। आक्रोशित ग्रामीणों की इस हरकत से अफसरों में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक न मानी। आखिरकार एसडीएम सवायजपुर मनोज कुमार सागर मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों का आरोप था कि जिम्मेदार लोगों की लापरवाही के चलते गौशाला होने के बाद भी अन्ना पशु खुलेआम घूम कर उनकी फसलों को बर्वाद कर रहे हैं। एसडीएम श्री सागर ब्लॉक मुख्यालय से भरखनी की गैहाई गौशाला पहुंचे। हालांकि ग्रामीणों के आरोप गलत साबित हुए । गैहाई की 150 पशुओं की क्षमता वाली गौशाला में 135 गाय मौजूद मिली, साथ ही भूसा भी मिला। यहां तीन कर्मचारी तैनात हैं। फिलहाल एसडीएम के निर्देश पर ब्लॉक मुख्यालय में बंद की गई सभी अन्ना गायों को ट्रैक्टर ट्राली से गैहाई की गौशाला में भेजने का काम शुरू कर दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय के गेट का ताला खोल दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision