Latest News

बुधवार, 4 मार्च 2020

आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध की मौत

विष्णु चंसौलिया।


माधौगढ़ (जालौन) - आकाशीय बिजली गिरने से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी घटन‍ा की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस व एसडीएम सालिकराम व एम्बुलेंस मौके पर पहुँच गये ।

थाना रेढ़र क्षेत्र के ग्राम नावली में मौसम ने ऐसी करवट बदली की आसमान मे धुंध छा गयी गढ़गढ़ाहट से आकाशीय बिजली गिरी जिसमें 75 वर्षीय वृद्ध श्यामलाल पाल बकरियां चरा रहा था बिजली गिरने से वृद्ध चपेट में आ गया व उसकी मौके पर ही मौत हो गयी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना मिलने पर मौके पर एसडीएम सालिकराम व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर प
हुँच गये शव को पंचन‍ामा भरकर पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision