Latest News

गुरुवार, 26 मार्च 2020

डकोर के इंस्पेक्टर की सहृदयता, गरीबों को बांटी सब्जी

विष्णु चंसौलिया।


उरई।कोरोना वायरस के कहर से समूची मानवता कांप उठी है. 21दिन के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गयी देशबन्दी को कामयाब बनाने के लिए जालौन जिले में पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिला कर निगरानी का काम कर रही है. एक ओर जहां उसका कठोर फ़र्ज है जिसे वह पूरी मुस्तैदी से निभा रही है वहीं मानवता और परोपकार में भी खाकी पीछे नहीं है यह दिखा रहे हैं पहले से अपनी सहृदयता के लिए चर्चित थाना डकोर के इंचार्ज इंस्पेक्टर बी एल यादव. 
   बी एल यादव ने गुरुवार को सुबह जरूरतमंदों की रसोई बंद न होने देने की परवाह दिखाते हुए कई गरीबों को थाना परिसर में बुला कर अपने खर्चे से उन्हें सब्जियाँ वितरित की.  इस दौरान उन्होंने कोरोना से जुडी एहतियातों के बारे में भी उन्हें आगाह किया और बंदी के पालन   की हिदायत दी.  मास्क लगा कर थाने पहुंचे गरीब थानेदार के हाथों   सब्जी पा कर अभिभूत मुद्रा में उन्हें आशीष देते हुए लौटे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision