Latest News

रविवार, 8 मार्च 2020

ग्रामीणों ने विधायक का फ़ूल मालाओं से लादकर किया स्वागत



क्षॆत्रिय विधायक  ने ग्रामीणों को शीशी मार्ग की दी सौगात

पचदेवरा |एक गाँव ऐसा जिसने  अपने गाँव में 400 मीटर शीशी मार्ग स्वीकृत होने के उपलक्ष्य में क्षॆत्रिय विधायक का उनके आवास पर जाकर फ़ूल मालायें लादकर स्वागत किया, विधायक ने गदगद होते हुए ग्रामीणों को गाँव से संबंधित और भी सौगातें देने की घोषणा की, साथ ही कहा कि हथौड़ा गाँव के लिए मेरे दिल में एक अलग ही जगह है ,गाँव कॊ कायाकल्प करने की योजना है |.               

रविवार सुवह को विधायक माध्वेन्द्र प्रताप सिंह रानू जब विधानसभा सत्र के अवकाश के दौरान अपने आवास सवायजपुर पहुंचॆ तो हथौड़ा गाँव के ग्रामीणॊं को जानकारी होने पर शीशी मार्ग के स्वीक्रत होने की खुशी और ह्रदय में उठे विधायक के प्रति प्रेम के उद्गार को रोक नहीं पाए  उसी समय एकठ्ठा होकर उनके आवास पर पहुँच कर फ़ूलमालायें लादकर जोरदार स्वागत किया |
क्षॆत्रिय विधायक माध्वेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि हथौड़ा गाँव के ग्रामीणों का मेरा ऊपर बहुत बड़ा एहसान है मैं बहुत अच्छॆ मतों से पोल जीता था इनके लिए विकास कार्य जितना भी किया जाए इनका कर्ज हम लोग कभी चुका नहीं सकतॆ हैं यह लोग मेरी हमेशा बढ चढ़कर समर्थन करते रहतें हैं, उन्होने बताया कि अलाहगन्ज पाली मार्ग जो हथौडा गाँव के बीच में 400 मीटर टूटा पड़ा है उस पर शीशी मार्ग स्वीक्रत कराने का कार्य किया गया है, साथ ही साथ अल्लाहगंज पाली मार्ग जो पूरा टूटा पड़ा है उसके मरम्मत के लिए पैसा स्वीकृत करा दिया गया है ,पूर्व मंत्री गन्गाभक्त सिंह ने सेंढा नाले पर पुल का निर्माण कराया था उसके दोनो ओर चौडीकरण और मरम्मत के लिए रुपये स्वीकृत हुआ है जिस कार्य जारी है और उन्होने कहा हथौडा गाँव के लिए मैने परिवहन मंत्री अशोक कटेरिया को पत्र भेजकर एक बस के संचालन की माँग की थी जो ग्राम हथौड़ा से सुवह 8 बजे जिला मुख्यालय हरदोई को प्रतिदिन रवाना होगी और शाम को मुख्यालय से आकर के हथौड़ा गाँव में नाइट हाल्ट करॆगी इसकी मन्जूरी भी मिल गई है |और उन्होने बताया कि अलाहगन्ज पाली मार्ग पर स्टेट हाइवे के लिए भी प्रस्ताव लम्बित है |
इस दौरान गाँव के ही धनीराम पांडेय, अनिल अग्निहोत्री, गोविन्द मिश्रा,सुरेश मिश्रा,दीपक शुक्ला, सुरेश ठाकुर,डा0 सुधीर सिंह,नरेन्द्र सिंह, यशवीर सिंह,बन्टू सिंह,अजीत प्रताप सिंह, नन्हे सक्सेना,इन्द्रपाल सक्सेना,मल्लू राठौर, शिवरतन कश्यप, बालकराम कश्यप,गुड्डू कश्यप, कल्लू जाटव, नरेश जाटव, सोनू जाटव,बहादुर जाटव,विश्वनाथ जाटव ,भल्लू जाटव, आदि ग्रामीण मौजूद रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision