पत्रकारों की रक्षा करने वाले एक मात्र सगंठन आईरा की पाचवीं वर्षगांठ सम्पन्न
कानपुर।भारत में पत्रकारों के सबसे विशाल संगठन आल इडिंयन रिपोर्ट्स एसोसिएशन (आईरा एसोसिएशन) का पंचम स्थापना दिवस आईरा कार्यालय गीतानगर में धूम धाम से मनाया गया। पंचम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी का आगाज़ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। आईरा से जुड़े पत्रकारों ने 5 किलो का केक काट कर खुशियां मनाई और प्रसन्नतापूर्वक आईरा का स्थापना दिवस सेलीब्रेट किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम, राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री, प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश शर्मा तथा अमित निगम, प्रदेश प्रवक्ता फैसल हयात, आईरा सलाहकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव गोपाल गुप्ता एवं डा. विपिन कुमार शुक्ला, प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद नदीम, प्रदेश संयुक्त मंत्री संजय शर्मा, जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह आदि वक्ताओं ने आईरा की स्थापना और उद्देश्यों के विषय में बताया और कहा कि मात्र 5 वर्ष में आईरा ने जो मुकाम हासिल किया है वो दूसरे संगठन 10 साल में भी नहीं हासिल कर पाते हैं। कहा कि आईरा एकलौता ऐसा संगठन है तो निस्वार्थ भाव से बगैर किसी लाभ की अपेक्षा के पत्रकारों के हित के लिये कार्य करता है। वक्ताओं ने पत्रकारों के हितों के लिए संगठन की मजबूती सम्बन्धी कई अहम सुझाव दिए। इस अवसर पर बंगलुरू निवासी वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी और आईरा के नेशनल चेयरमैन डा. तारिक ज़की जी ने फोन पर गोष्ठी को सम्बोधित किया और सभी आईरा सदस्यों को बधाई दी और आईरा की आगामी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र अवस्थी ने किया। स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में आईरा से जुडे सैकडों पत्रकारों ने शिरकत की और अपनी एकता और आपसी प्रेम का परिचय दिया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पुनीत निगम,योगेंद्र अग्निहोत्री,संजय शर्मा,अविनाश श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव,अमित निगम,गोपाल गुप्ता,संजय शर्मा,संजय शर्मा,दीपक पाठक,फैसल हयात,नदीम सिद्दिकी,महेश सिंह,एस पी विनायक,विजय यादव,नूरूल अनवर,आशीष त्रिपाठी,शिवमगंल शुक्ला,दिग्विजय सिंह,मयंक सैनी,सूरज वर्मा,अमित कश्यप,शावेज आलम,शानू खान,सूरज कश्यप,आजम महमूद,सुनील मिश्रा,नीरज राणा,टीकम सिंह,शिवा,विपुल सिंह,दीपक गौड़,रौशनी,पूनम,गुड्डू,आदि आईरा के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें