Latest News

शुक्रवार, 6 मार्च 2020

सिंधिया सरस्वती शिशु मन्दिर में हुआ वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन



बच्चो के कार्यक्रम ने मन मोह लिया अतिथि व अभिवावकों का 

छावनी परिषद के उपाध्यक्ष लखन ओमर भी पहुचे कार्यक्रम में 

कानपुर।रेलबाजार स्थित सिंधिया सरस्वती शिशु मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम की शुरआत सरस्वती बन्दना से हुई तत्पश्यात पी जी क्लास के बच्चों ने टमाटर की महत्वता को दर्शाते हुए कार्टूनिस्ट कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम की तीसरी श्रखला में योगाशन के सभी स्टेप्स का प्रदर्शन किया जिसकी सभी ने खूब सराहना की प्रेम से हमको जीने दो सुन्दर-सुन्दर सपने हमको संजोने दो गाने पर विभिन पशु पक्षियों का रूप धारण कर सुन्दर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । दिल दिया है जान भी देंगे जैसे अनेक देश भक्ति के गानों पर बच्चों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी               
।राजस्थानी लोक गीत पर भी बच्चो ने प्रस्तुति दी प्रेम का प्रतीक सबरी के मीठे बेर नाटक का मंचन कर बच्चो ने समाज को संदेश दिया।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार निगम जी ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम में छावनी परिषद के उपाध्यक्ष लखन ओमर भी शामिल रहे इस दौरान कार्यक्रम में राम कृष्ण खेरिया ने अपने विचार रखे।लक्ष्मी सिंह,अनन्या केसरवानी,सक्षम सिंह,साक्षी सिंह,वृन्दा शर्मा,आदि बच्चो ने कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं।इस दौरान कार्यक्रम में नेम कुमार गुप्त,गौरी यादव, जागृति यादव ,अजय पुरवार,हीरा लाल जैसवाल,आदि गणमान्य नागरिक  शामिल रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision