विष्णु चंसौलिया।
पुलिस अधीक्षक ने हाइवे निर्माण की परखी हकीकत
आये दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के दिये निर्देश
उरई।कालपी फोरलेन में चल रहे निर्माण कार्य के चलते आये दिन लगने वाले जाम की समस्या को लेकर जनपद के पुलिस अधीक्षक ने आला अधिकारियों के साथ दुर्गा मन्दिर व हाइवे निर्माण कार्य की जानकारी ली। जनपद के पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार गुरुवार की देर शाम कालपी पहुंचे तथा उपजिलाधिकारी कौशल कुमार,पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिकचंद पटेल, क्राइम इस्पेक्टर मनोज कुमार, फोरलेन के परियोजना अधिकारी फरीद खान के साथ कालपी में फोरलेन सडक निर्माण के चलते लगने वाले जाम की समस्या को देखा तथा सड़क निर्माण की गुणवक्ता की हकीकत परखी।इसके अलावा नये दुर्गा मन्दिर के निर्माण कार्य को देखा तथा मन्दिर कमेटी के पप्पू मिश्रा व पुजारी राजेन्द्र महाराज से वार्ता की।इसके उपरांत उन्होंने फोरलेन सड़क निर्माण के परियोजना अधिकारी फरीद खान से पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने दुर्गा मन्दिर के पास की क्रासिंग की जानकारी प्राप्त की।जिसपर उन्होंने स्पष्ट किया कि दुर्गा मन्दिर पर कोई भी क्रासिंग नहीं बननी है।पुलिस अधीक्षक ने पूरे लाव लश्कर के साथ हाइवे निर्माण की जानकारी ली तथा अन्त में कोतवाली कालपी में पहुंचकर आला अधिकारियों के साथ बैठक की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें