विष्णु चंसौलिया।
उरई।कोतवाली पुलिस ने कांशीराम कॉलोनी में जुआ खेलते हुए तीन लोगों को 16 हजार रुपयों के साथ किया गिरफ्तार तीन अन्य जुआरी भागने में हुए सफल
मुखबिर की सूचना परबल्लभ नगर चौकी इंचार्ज योगेश पाठक काशीराम चौकी इंचार्ज शीतला प्रसाद मिश्रा एवं कांस्टेबल अभिषेक यादव आकाश कुमार द्वारा 3 जुआरियों को काशीराम कॉलोनी के पीछे विद्यालय के पास से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया एवं तीन लोग भागने में सफल हुए जिनके नाम मोहम्मद इसराइल पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी बलदाऊ चौक उरई किशन बिहारी पुत्र प्रकाश मिस्त्री निवासी राजेंद्र नगर फारुख काले पुत्र मुसी कुरेशी निवासी मोहल्ला सदनपुरी उरई जालौन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें