रिपोर्टिंग सुधीर अवस्थी,
बिलग्राम(हरदोई) जब पूरा नगर नींद के गहरे आगोश में सो रहा था।उसी बीच आधी रात ठीक 12 बजे जिलाधिकारी पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने लॉक डाउन का निरीक्षण करने का मन बनाया।फिर तय समय पर ठीक 12 बजे अपने विभागीय कोरोना योद्धाओं की अग्निपरीक्षा लेने खुद डीएम व एसपी नगर पहुंचे।जहां पर हॉट स्पॉट वाले इलाके का सबसे पहले रुख किया।जहां पर कोरोना योद्धाओं की ड्यूटी देख दोनों अधिकारियों ने खुशी जताई।इसके साथ लॉक डाउन क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली की भी जांच पड़ताल की।लेकिन सीओ शिवराम कुशवाहा के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस बल के जवानों की मुस्तैदी से ड्यूटी देख अधिकारियों ने राहत की सांस ली।क्योंकि लगातार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे जवानों के समर्पण की वजह से यह सम्भव है।
उसी प्रकार की बेहतर तैयारी नगर के हॉट स्पॉट के साथ ही लॉक डाउन क्षेत्र में ड्यूटी में तैनात जवानों को देखकर उच्चाधिकारियों को गर्व महसूस हुआ।इसलिए उन्होंने कोतवाल अमजीत सिह की तारीफ की।डीएम व एसपी के संयुक्त निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी।इस दौरान उपजिलाधिकारी बिलग्राम कपिलदेव यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलग्राम शिवराम कुशवाहा,कोतवाल अमजीत सिंह सहित पुलिस बल के जवानों की उपस्थिति रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें