Latest News

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

द्वितीय चक्र में पुनः २५ परिवारों के घर पहुंचाई राशन सामग्री

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

कालपी (जालौन)
सर्व समाज के जरूरतमंदों को अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा एवं परशुराम सेना के द्वारा द्वितीय चक्र में पुनः २५ परिवारों को गुप्त रुप से राशन सामग्री जिसमें आटा दाल तेल नमक हल्दी धनिया मिर्च जीरा साबुन माचिस आलू टमाटर चाय पत्ती चीनी सहित समस्त रसोई की सामग्री उनके घर तक दी गई।
कोरोनावायरस जैसे अद्रश्य एवं प्राण घातक वायरस से देश और समाज को बचाने हेतु लगाए गए लाकडाउन से सारे व्यापार काम धन्दे बन्द होने से तमाम निर्बल गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के आगे ग्रहस्थी चलाने में आई परेशानी में देश की तमाम संस्थाओं धार्मिक एवं सामाजिक संगठनो एवं सक्षम लोगों ने ऐसे परिवारों को मदद करनी का महान कार्य निरंतर किया जा रहा है इसी श्रृंखला में अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा एवं परशुराम सेना कालपी धाम ने अब तक ५१ परिवारों को रसोई में जरुरी समस्त वस्तुओं के पैकेट गुप्त रूप से पहुंचाने का काम किया है ।
महासभा अध्यक्ष पं राजू पाठक संरक्षक हरिश्चंद्र दीक्षित महामंत्री ज्ञानेंद्र मिश्रा मीडिया प्रभारी मनोज पाण्डेय अखिल जैतली परशुराम सेना अध्यक्ष आदर्श मिश्रा महामंत्री विवेक तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि ब्राह्मण समाज के सम्मानित विप्र बन्धुओं से प्राप्त सहायता से उक्त वितरण आगे भी जारी रहेगा जिसमें जात पात को आधार नहीं बनाया गया हर जरूरत मंद के घर पहुंच कर राहत देने का काम किया जा रहा है। इसके बाद भी अगर कोई परिवार संकोच वश किसी अन्य व्यक्ति य संस्था से अपनी मजबूरी नहीं बता पा रहा है वो  ब्राह्मण महासभा य परशुराम सेना के सदस्य को सूचित करे लाभार्थी का नाम गुप्त रखते हुए उसके घर गुप्त रूप से राहत पहुच जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision