Latest News

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

एसबी आई बैंक कर्मियों ने गरीबो व असहायो का किया सहयोग


कानपुर मे कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जहां पूरे देश मे लोग अपने-अपने स्तर से सहयोग कर रहे है वही भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी ने भी आगे आकर अपनी अपनी तन्ख्वाह का कुछ हिस्से से सहयोग किया जिसमे भारतीय स्टेट बैंक की एसएमई इडंस्ट्रियल स्टेट फजलगंज शाखा के मुख्य प्रबंधक मुकुल श्रीवास्तव ने जानकारी दी की वे अपने स्तर से  बैंक कर्मियों के साथ मिलकर कोरोना जैसी घातक महामारी से लड़ने के लिए अपने स्टाफ के सहयोग से बेसहारा व गरीब लोगो को लैंच पैकेट वितरण किया साथ ही उन्होंने बताया की कोरोना वायरस की महामारी के चलते वे अपनी शाखा मे सोशल डिस्टेंस का पालन अपने स्टाफ व बैकं मे आए हुए ग्राहको से लगातार करवा रहे है।उनके द्धारा कैश के लेन-देन के लिए बैंक शाखा परिसर मे बाहर की ओर से एक खिड़की खुलवा दी है जिससे ग्राहक उसी खिड़की से अपना लेन-देन कर रहे है उनको जनता से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन हर व्यक्ति को करना चाहिए क्योंकि इस महामारी के बचाव के लिए इसके अलावा और कोई रास्ता नही है।लैंच पैकेट वितरण के सहयोग मे मुख्य प्रबंधक मुकुल श्रीवास्तव,उप प्रबंधक अभीषेक कुमार वर्मा,विवेक पाडेंय आदि बैंक कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision