Latest News

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों को वायरस से बचाव हेतु उपकरण दिए


उरई ।आज दिनांक 4 -4 -2020 को पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ सतीश कुमार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम मे अपनी चिंता ना कर समाज की सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारी /
कर्मचारी गणों को  कोरोनावायरस के संक्रमण एवं बचाव हेतु बढ़ती जिम्मेदारी को देखते हुए बचाओ सामग्री एवं पर्याप्त संख्या में उपकरण खरीद कर वितरित कराए गए ।बचाओ सामग्री में चार हजार सूट कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिन्हें अल्ट्रावायलेट किरणों से स्कैन करा दिया गया है जो पूरी तरह सुरक्षित है। 5000 मास्क/ सैनिटाइजर पुलिस कर्मचारी गणों के लिए, 3000 ओआरएस/ मल्टीविटामिन टेबलेट एवं विटामिन सी ।693 ड्रिंक्स उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे यूनिटी पावर स्ट्रांग होगा बॉडी टेंपरेचर चेक करने के लिए नान टच थर्मामीटर ,स्प्रे मशीन छिड़काव हेतु संक्रमण को रोकने के लिए वितरित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision