Latest News

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

पत्रकारों का सराहनीय कार्य गरीब लाचारों को कराया भोजन

विष्णु चंसौलिया।


उरई(जालौन) - लोकतंत्र में पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ है यदि देखा जाये तो समाज में जन समूह की आवाज को उठाकर सत्य के पहल पर सभी पहलुओं को स्पष्ट करना एक पत्रकार के लिए  समाज सेवा का कर्तव्य समझा जाता है ऐसा ही कुछ समाजसेवी पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया द्वारा समाज हित व समाज में लाचार वेबसी में भूखे लचार गरीबों को भोजन के लंच पैकेट दिये गयें इस कोरोना महामारी ने पूरे विश्वव्यापी व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है व इस लॉक डाउन की स्थिति से गरीब , मजदूरों पर अच्छा खासा प्रभाव पड़ा है हालांकि शासन -प्रशासन व समाजसेवियों द्वारा समाज के लिए राशन वितरण ,गरीबों को भोजन समाग्री वितरण करना इस प्रक‍ार की मदद दी जा रही है ऐसी ही गम्भीर परिस्थिति में पत्रकारों गरीबों को इंद्र‍ानगर , र‍‍ाठ रोड , कोंच रोड , अन्य स्थानों पर लंच पैकेट दिये गये जिससे गरीबों ने दिली दुआएं व सामाजिक लोगों नें ऐसे समाजसेवियों की प्रशंसा की गयी इसी दौरान  दैनिक न्यूज़पेपर के व्यूरो मनोज राजा , सुधीर शर्मा , संजय गुप्ता , आशीष शिवहरे , राजकुमार पाल , प्रियंका , अभिषेक राम ,  रमाशंकर , देवेन्द्र यादव , कुसुलता सक्सेना , अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision