दिनांक-10/04/2020
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट
कोरोंना के चलते शहर मे गरीब व असहायों को कई संघटन द्वारा जगह-जगह चौराहे-चौराहे भोजन उपलब्ध कराया जा रहा वही आज पंनकी मे कल्याणपुर विधानसभा के अंतर्गत काशीराम लेबर कॉलोनी में लगातार आज दसवें दिन नवयुवक कमेटी के सदस्यों द्वारा गरीबो व असहायों को लंच पैकेट वितरित किए
कमेटी के अध्यक्ष अनूप हजारिया ने बताया कि शहर में जगह-जगह लोग खाना बांट रहे हैं लेकिन नव युवक कमेटी ने ऐसी जगह खाना बांटने का निर्णय लिया है जहां पर अभी तक सरकार के किसी नेता या किसी और संघटन के द्वारा कोई सेवा नहीं उपलब्ध हुई है उन्होंने यह ही बताया कॉलोनी के अंतर्गत रहने वाले लोग सब्जी का ठेला,रिक्शा चला कर अपना जीवन यापन करते है कमाते खाते हैं पर जब से लॉक डॉन हुआ है तब से भोजन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है कमेटी के सदस्य ने बताया कि भोजन वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया
लंच पैकेट वितरित करते समय कमेटी सदस्य इरफान भाई,रियाज भाई,अदनान भाई l,इरशाद भाई,अमित भाई,नौशाद भाई, व अन्य कमेटी सदस्य उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें