विष्णु चंसौलिया।
जालौन। कोरोना वायरस से फैली महामारी से बचाव के लिये चौकी परिसर में अधिकारियों ने धर्म गुरुओं व समाजसेवियों के साथ किया जनचौपाल का आयोजन जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया पूरा ध्यान। जिसमे उपजिलाधिकारी ने समीपवर्ती जिले में 4 कोराना पॉजिटिव पाये जाने पर अधिक सतर्कता रखने की अपील।
उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार यादव, कस्बा चौकी प्रभारी संजीव कुमार दीक्षित ने नगर क्षेत्र के धर्म गुरुओं, समाजसेवियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जनचौपाल का आयोजन चौकी परिसर में किया गया जिसें उपजिलाधिकारी में मीडिया कर्मियों के माध्यम से लोगो से अपील की कि वह लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने में सहायक बने। क्यों कि इस महामारी से बचाव के लिए जागरूक होने के साथ साथ सजग रहने की भी जरूरत है। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुये सभी अधिकारीगण व वहाँ उपस्थित जनमानस के लिये बैठने की व्यस्था को दूर दूर किया गया। इसी के साथ एस डी एम ने यह भी कहा कि जनपद के समीपवर्ती जिले औरैया में 4 कोरोना पीड़ितों की पुष्टि होने के बाद अब लोगो को और भी अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है और उन्होंने स्थानीय प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि वह लॉकडाउन के कानून का उल्लघन करने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाये और अभियान चलाकर ऐसे लोगो को हिरासत में लेकर धारा 188 के तहत कार्यवाही करे जो बगैर किसी काम के इधर उधर घूम रहे हो और अपने गलियों में मुहल्लों में शाम के समय अपने घरों के बाहर एकत्रित हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें