दिनांक - 09/04/2020
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट
लखनऊ- कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है वही तब्लीगी जमातियों ने इस समस्या को और अधिक जटिल बना दिया है । लॉकडाउन के खत्म होने में पांच दिन ही शेष रह गए हैं । वही एक लम्बी अवधि तक लॉकडाउन होने के बावजूद कोरोना संक्रमितों के इजाफे ने देश की सरकार और पीएम मोदी को चिंता में डाल दिया है । गुरूवार को ही उत्तरप्रदेश में कुल 410 मामले सामने आये हैं जिनमे 221 तब्लीगी जमात से सम्बंधित हैं वही बीते 24 घण्टे में 67 मामले बढ़े हैं । वही इस लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए भी कहीं न कहीं जोरों पर मंथन चल रहा है । यूपी के 15 जिलों को सील किया गया है । वही राजधानी के 8 स्थानों को पूर्ण तरीके से जबकि 4 स्थानों को आंशिक रूप से सील किया गया है । बुधवार रात 12 बजे से सील किये गए राजधानी के इलाकों सहित पुराने लखनऊ में स्थिति का जायजा लेने पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडे पहुंचे । क्षेत्र का जायजा लेने के दौरान पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने माइक द्वारा लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की बात कही। उन्होंने लोगों से सोशयल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की ।इस दौरान पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के साथ-साथ पुलिस अधिकारी विकास चंद त्रिपाठी , दुर्गा प्रसाद तिवारी और एलआईयू की टीम ने लोगों को जागरूक किया । ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा और डिप्टी कमिश्नर उत्तरी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी एडिशनल कमिश्नर राजेश श्रीवास्तव ने भी हॉट-स्पॉट इलाकों का जायज़ा लिया । सीलबंद इलाकों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए उन्होंने हॉटस्पॉट पर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा किसी भी व्यक्ति को दिक्कत है तो डायरेक्ट अधिकारियों से सम्पर्क करे सील किये गए इलाकों में पैदल गस्त करते रहने के निर्देश दिए हैं । इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि जनता को किसी तरह की दिक्कत होती है तो उनसे सम्पर्क करें और उसकी हर सम्भव सहायता करें ।
सील बंद इलाकों की ड्रोन से रखी जा रही नजर
निगरानीराजधानी में तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर 12 इलाके सील किये गए हैं वही उन इलाकों में बल्ली और बैरेकेडिंग लगाकर सीलबंद किया गया है | वही पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के चलते सील किये गए सभी इलाकों की ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें