विष्णु चंसौलिया।
उरई ।खेत मे भूसा बांध रही महिला के ऊपर जंगली सूअर ने किया घातक प्रहार कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मगरायां में जगदीश कुशवाहा की पत्नी हँसना अपने खेत मे भूसा बाँधने गयी थी भूसा बाँधते समय अचानक जंगली सुअर ने महिला पर घातक प्रहार कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी पास के ही खेतो में कटाई कर रहे लोगो ने महिला की चीख सुनी तब लोगो ने वहां पहुंच कर सुअर से महिला को बचाया तथा उसके परिजनों को सूचना दी परिजनों ने महिला की हालत नाजुक देखते हुए तत्काल108 को फोन कर जिला अस्पताल ले गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें