दिनांक - 09/04/2020
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश की मऊ जिला पुलिस ने 2 और ऐसे लोगों का पता लगाने में सफलता हासिल की है, जिन्होंने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इन दोनों लोगों को एकांतवास में भेजा गया है और उनके नमूने भी परीक्षण के लिए भेज दिए गए हैं। इसी के साथ वाराणसी जोन के जिलों में तबलीगी जमात के कुल सदस्यों की संख्या 216 हो गई है, जबकि उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 387 हो गई है।
जौनपुर में मिले 14 बांग्लादेशी
वाराणसी जोन के एडीजी बृज भूषण ने कहा, ‘पिछले 24 घंटों में मऊ पुलिस ने दो और तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने वालों का पता लगाने में सफलता पाई है। अब मऊ जिले में कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों का आंकड़ा 21 तक पहुंच गया है।’ तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों में आजमगढ़ जिले में 36, गाजीपुर में 22, वाराणसी में 43 और जौनपुर में 45 लोगों की पहचान हुई है। जौनपुर के 45 लोगों में 14 बांग्लादेशी, एक नेपाली और अन्य राज्यों से 10 लोग भी शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें