को
पाली, हरदोई । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जान जोखिम में डालकर जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों को पीएम मोदी द्वारा कोरोना वैरियर्स बताने के बाद उनके उत्साहबर्धन के लिए उन्हें जगह जगह सम्मानित करने के साथ उन पर पुष्प वर्षा भी की जा रही हैं। हरदोई के पाली नगर में भी एबीवीपी के जिला संयोजक ऋषभ कात्यायन की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा की। साथ ही उन्हें पवित्र गीता भेंट कर सम्मानित भी किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक ऋषभ कात्यायन व अन्य पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को पाली नगर के मोहल्ला पटियानीव में पुलिसकर्मियों पर उस समय पुष्प वर्षा की गई, जब थानाध्यक्ष पाली डीपी सिंह, ईओ पाली अवनीश शुक्ला, एसआई ब्रजेश सिंह, शिवकुमार, विपिन यादव व पुलिसकर्मियों के साथ नगर में लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए भ्रमण कर रहे थे। एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई फूलों की बारिश के चलते पुलिसकर्मियों ने नागरिकों का आभार व्यक्त किया, साथ ही लॉकडाउन के पालन में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर पाली के लोगों को धन्यवाद भी किया। एबीवीपी के जिला संयोजक ऋषभ कात्यायन ने बताया कि कोरोना के खिलाफ पहली पंक्ति में खड़े होकर जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों का उत्साहबर्धन करने के लिए उन पर पुष्प वर्षा की गई। पुलिसकर्मियों को देश का असली हीरो बताते हुए कहा कि अपने परिवारों और घरों से दूर यह पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं ऐसे पुलिसकर्मियों को सम्मानित करके हम सबको खुशी मिल रही हैं। जिला संयोजक ने पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों को गीता भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी, आशुतोष मिश्रा, रोहित मिश्रा, सुमित बाजपेई, शिवम बाजपेई, कन्हैया गुप्ता, ईशु बाजपेई, रानू अग्निहोत्री, संगम मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें