Latest News

रविवार, 19 अप्रैल 2020

रूपापुर चीनी मिल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार सिंह का कोरोना से लड़ाई में अहम योगदान



राजन बाजपेई पाली, 

कोरोना जैसे भीषण महामारी से लड़ने के लिये  डीसीएम श्रीराम शुगर मिल रूपापुर   का अहम योगदान है चीनी मिल अपने सामाजिक उत्तरदायित्वो के निर्वाहन के लिये दिन रात एक कर इन कठिन परिस्थितियों में महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है  चीनी मिल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार सिंह ने बताया इस महामारी से बचने के लिये चीनी मिल द्वारा 6 हजार से अधिक  मास्क मुख्य चिकित्साअधिकारी हरदोई , उपायुक्त , जिला उधोग केंद्र हरदोई , विधायक कार्यालय था 2 सिलाई मशीन जिला कारागार हरदोई व मेकनाइज्ड हैंड फ्री हैंड वॉश मशीन थाना पाली व पुलिस चौकी रूपापुर को उपलब्ध कराया ।
सामाजिक उत्तदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत सवायजपुर , पाली, लोनार, अनंगपुर, पचदेवरा, अमृतपुर, हरपालपुर, अरवल, एवं फर्रुखाबाद के मुख्य राजकीय थाना, कोतवाली, स्वास्थ्य केंद्र, बैंक, हॉस्पिटलों, एवं कोरनटाइन सेंटर आदि सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से सोडियम हाइपोक्लोराइट द्वारा सेनीटाइजेशन किया जा रहा है सरकार द्वारा दिशा निर्देशों के अनुसार 2 हजार पैम्पलेटस व पांच सौ बैनर का गांवों में विरतण किया गया क्षेत्र के लोग चीनी मिल के इस कार्य की की जमकर सराहना कर रहें हैं ।
वहीं चीनी मिल  में कर्मचारियों को मास्क व मिल परिसर  को पूरी तरह सेनीटाइज किया जाता है चीनी मिल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार सिंह ने बताया मिल के सभी कर्मचारियों व किसानों  को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया व सभी को एहतियात बरतने को कहा । वहीं मिल चीनी मिल के कर्मचारियों की चार टीमें बनाकर ग्रामीण इलाकों में कोरोना से बचाव के लिये एक किट मुफ्त में लोगों को वितरित कर रहे हैं जिसमे सेनीटाइजर, मास्क, डिटोल साबुन ग्लब्स आदि वितरित की जातीं हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision