कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर 20 अप्रैल 2020(चंद्र प्रकाश सिंह के साथ गौरव की रिपोर्ट)
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बहुत पुरानी राजकीय उन्नयन बस्ती है जिसको 1921 में अंग्रेजो से बसाया था ये बहुत बड़ी घनी बस्ती जहाँ पर कभी भी सरकार के द्वारा या प्रशासन ने कभी कोई मदद नही की लेकिन आज कोरोना वायरस के चलते कानपुर नगर निगम ने एक नई मिसाल पैदा की ।
कानपुर नगर निगम ने इस बस्ती पे अपना ध्यान दिया अपने सफाई कर्मचारियों राममूरत,रोमी,संजय को भेज कर पूरी बस्ती के एक एक मकान पर सेनेटाइजरिंग कराया ताकि इस गरीब घनी बस्ती में कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी न फैल सके मकानों को सेनेटाइजरिंग करने मौजूद रहे शक्ति सिंह क्षेत्र निवासी का भी काफी योगदान रहा शक्ति सिंह ने सफ़ाई कर्मचारियों का पूरा साथ निभाया और राजकीय उन्नयन बस्ती के वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम सिंह राणा जी ने मीडिया के द्वारा नगर निगम को बहुत बहुत धन्यवाद दिया और सभी नगरवासियो से निवेदन किया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशो का पालन करे और मीडिया और प्रशासन की मदद करे। और लॉक डाउन का पालन करने को भी कहा और कोरोना जैसी महामारी की मेडिसिन बस यही है कि आप सभी लोग सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करे तभी कोरोना को हरा पायेगे और देश की जनता के साथ खड़े रहेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें