विष्णु चंसौलिया।
कदौरा क्षेत्र आबकारी विभाग द्वारा आधा सैकड़ा आवंटित शराब दुकानों को किया शील
उरई ।कानपुर क्षेत्र लॉक डाउन में जहरीली शराब पीने हुई लोगो की मौत के बाद हरकत में आया प्रसाशन
क्षेत्र में शराब दुकानों में चोरी से बेंची जा रही देशी व मिलावटी शराब वही हमीरपुर बार्डर जलालपुर से भी कदौरा बेतवा तलहटी क्योटरा हेमन्तपुरा पथरेहटा शम्शी बसरेही आदि गांवों में मजदूर वर्ग के लिए हो रही कच्ची शराब की आपूर्ति पुलिस द्वारा अब तक 70 लीटर कच्ची शराब बरामद कर कार्यवाही जारी
क्षेत्र में आवंटित शराब दुकानों से गुप्त रूप से शराब बेचने की मिल रही थी शिकायत जिलाधिकारी के निर्देशन में हुई कार्यवाही राजीव कुमारआबकारी अधिकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें