पब्लिक स्टेटमेंट कानपुर (चंद्र प्रकाश के साथ अनिकेत की रिपोर्ट)
थाना कल्याणपुर के इंदिरा चौकी के अंतर्गत सी टी एस में पकड़े गए 2 मुल्जिम
कानपुर के थाना कल्याणपुर की इंदिरा नगर चौकी की अंतर्गत सी टी एस क्षेत्र के 2 लोग खुलेआम मांस बेच रहे थे तभी इंदिरा नगर चौकी ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर दोनों लोगो को मौके पर पकड़ लिया और इंदिरा नगर चौकी ले गए जोकि लॉक डाउन में जो भी दुकानदार मांस बेच रहा है उनके अपने क्षेत्र के ए सी एम या अपने क्षेत्र के थाने से परमिशन कराकर मांस की होम डिलेवरी आर्डर आने पे डोर टू डोर बेच सकते है परंतु ये लोग बिना किसी के परमीशन के मांस को खुलेआम बेच रहे थे जिससे भीड़ बढ़ रही थी और कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है इस समय पूरे देश मे कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन चल रहा है और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आदेश है कि कहि भी भीड़ भाड़ इक्कट्ठा होगी तो कंनूनी कार्यवाही होगी प्रशासन व मेडिकल ,मीडिया भी सोशल डिस्टेंस में रह कर काम करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें