चंद्र प्रकाश सिंह के साथ गौरव की रिपोर्ट
कल्याणपुर क्षेत्र के अशोक नगर में बारहवीं के छात्र ने लगाई फाँसी
21 अप्रैल 2020
कानपुर के थाना कल्याणपुर क्षेत्र के पनकी रोड चौकी के अंतर्गत 15 डी अशोक नगर कल्याणपुर में आयुष सोनकर उम्र करीब 19 वर्ष जो बारहवीं का छात्र जो जे .पी मेमोरियल गुबा गार्डन में पढ़ता था आयुष सोनकर ने कल देर रात फाँसी लगा ली फाँसी का कारण स्पष्ट नही हुआ है घर वालो ने बताया कि रात 11 बजे खाना खाया और छत पर टहलने चला गया उसके बाद अपने कमरे मे बैठ कर पढ़ने लगा फिर रोज की तरह सभी घर वाले अपने अपने सोने चले गए सुबह करीब 7 बजे जब घर वाले उठे तो कमरे का दरवाजा खटखटाया पर दरवाजा नही खोला खिड़की से झाक कर देखा तो बेटे आयुष सोनकर का शरीर छत के पंखे से लटक रहा था आयुष ने छत के पंखे में दुप्पटे को बांध कर फाँसी लगा ली ।घर वालो ने पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पर पनकी रोड चौकी इंचार्ज सुभाष बाबू आये पूरी घटना की जानकारी ली और शव को घर वालो की मदद से दुप्पटे का फंदा खुलवा कर नीचे उतरवाया आयुष का एक नोट बुक और मोबाइल अपने कब्जे में किया और बॉडी का पंचनामा भरा पूरी कानूनी प्रक्रिया होने के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया
आयुष सोनकर के पिता शहदेव प्रसाद सोनकर कानपुर ट्रांसपोर्ट में हेल्पर का काम करते है आयुष घर में दो बहनों में अकेला भाई था पढ़ने में भी ठीक ठाक था सबसे प्यार से बात करता था किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नही थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें