Latest News

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

बीजेपी मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा ने की लोगों से लॉक डाउन पालन करने की अपील



पाली (हरदोई) समाजसेवी ममता बाजपेयी मंडल अध्यक्ष बीजेपी महिला मोर्चा ने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए ई रिक्शा के प्रचार के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर लॉक डाउन बढ़ाने के निर्णय को लेकर सीएम श्री योगी जी के साथ जनपद के जिलाधिकारी पुलकित खरे के आदेशों को आम जनता से स्वीकार करने अपील की।साथ ही लोगों को समझाया कि देश हित की  बात पर सभी जन अमल करें तभी कोरोना संकट पर विजय प्राप्त की जा सकती है। मैं भी संकट की घड़ी में थोड़ा बहुत जो हो सहयोग  कर पा रही हूं कर रही हूँ।
नर सेवा नारायण सेवा।भरखनी ब्लॉक के उवरिया कला, धौकलपुर, कन्हारी आदि गाँवो में जरूरतमंदों को भोजन कराकर खुशी प्राप्त की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision