Latest News

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

गर्मी आते ही पहाड़गांव में गहराया पेयजल संकट,गांव में लगे हैंडपंप खराब, पानी की टंकी के ट्यूबाल की मोटर भी खराब

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव में गर्मी आते ही गहराया पेयजल संकट ग्राम की आधी आबादी पहाड़ी क्षेत्र में बसी हुई है इस वजह से इस आबादी में हैंडपंप नहीं लग सकते हैं ग्राम में करीब 15 हेडपंप हैं जिसमें से 5 हेड पंप ही पानी दे रहे हैं बजरिया मोहल्ला में एक हेडपंप है वह भी खराब है वहां पर टंकी की लाइन भी नहीं है सबसे ज्यादा परेशानी उसी मोहल्ले वालों को हो रही है गांव में कुआं भी हैं लेकिन उनका उपयोग नहीं होने से पानी खराब हो गया है।पेयजल के लिए एकमात्र सहारा है पानी की टंकी जल संस्थान की लापरवाही से ग्राम के लोगों को पानी की टंकी का लाभ नहीं मिल पा रहा है-ग्रामीणों की माने तो पानी की टंकी को बने करीब 20 वर्ष हो गए हैं जब से टंकी बनी तब से टंकी से सप्लाई नहीं हुई है अगर टंकी से सप्लाई नहीं हुई तो पहाड़ी क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच सकता ग्रामीणों का कहना है कि टंकी लीकेज होने के कारण टंकी से सप्लाई नहीं होती है ग्रामीणों द्वारा कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को बताया और जांच भी हुई लेकिन कुछ कार्यवाही नहीं हुई डायरेक्ट ट्यूबल से सप्लाई होती है जिससे पहाड़ी क्षेत्र में पानी नहीं पहुंचता ग्राम के चौथा हिस्से की लाइन करीब 10 वर्ष से जाम हो गई है अभी करीब 1 महीने से भी पानी की सप्लाई नलकूप संख्या एक से हो रही है तथा नलकूप संख्या 2 की मोटर खराब है संख्या 1 टेबल से मात्र एक मोहल्ले में ही पानी पहुंच पाता है ग्राम की लाइन में दो लीकेज हैं लगभग 1 महीने होने को है लीकेज से नाली का गंदा पानी लाइन में जाता है जिससे ग्रामीणों को गंदा तथा कीड़े वाले पानी को पीना पड़ता है ग्रामीणों- मस्ताना रैकवार, पूर्व प्रधान जमुना रैकवार, देवेंद्र तिवारी, अनुराग बुधौलिया, चंदू राजपूत ,संजू महाराज, कल्लू पुजारी, मनोज नायक, रोहित राजपूत, माधव पाल, कमलेश रायकवार, श्याम साहू आदि।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision