Latest News

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

COVID-19 के दौरान पत्रकार सुरक्षा को लेकर पत्रकार संघटन आईरा ने भेजा प्रधानमंत्री को ज्ञापन

(आकाश सविता की रिपोर्ट)
पत्रकारों के हित के लिए सदैव तत्‍पर देश का एकमात्र संघटन आईरा (आल इंडियन रिपोर्टेर्स एसोसिएशन) के राष्ट्रीय महासचिव पुनीत निगम द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन के दौरान समाज में कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों हो रही विभिन्न दिक्कतों पर ध्यान देते हुए प्रधान मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। जिस पर पत्रकारों को COVID-19 मे लॉक डाउन के दौरान अपनी जान को जोखिम में डाल कर समाज की सही व गलत ख़बरों के कवरेज के दौरान जगह जगह शिविर लगा कर या उनके घर जाकर समय समय पर उनकी COVID-19 की जांच की जाए, उनको शासन प्रशासन द्वारा मास्क, ग्लप्स, सेनेटाईजर आदि उपलब्ध कराया जाए, पत्रकारों को कवरेज के दौरान उनका किसी भी प्रकार शोषण या सताया ना जाए। 



बताते चलें एक पत्रकार अपने परिवार की जान होता है जो अपनी जान को जोखिम में डाल कर समाज में हो सही गलत को हरकतों को कवरेज कर के उनको सबके सामने लाता है जिसके कारण कई बार पत्रकारों को जान का जोखिम भी उठाना पड़ता है कई बार जान से हाथ भी धोना पड़ता है जिसके कारण उसके परिवार को दिक्कतों का सामना कारण पड़ता है ऐसे मे हर पत्रकारों का 50 लाख का बीमा भी मिलना चाइये ताकि उसके परिवार को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े,और भी पत्रकारों की विभिन्ना आवश्यकता को देखते हुए ज्ञापन दिया गया,लॉक डाउन के दौरान भीड़ ना एकत्रित हो लॉक डाउन का पालन करते हुए ये प्रधान मंत्री को ज्ञापन ऑनलाइन भेजा गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision