Latest News

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

रामायण प्रसारण के दौरान बिजली कटौती से नागरिक नाराज

विष्णु चंसौलिया।

जालौन।लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण किया जा रहा है, लेकिन इस दौरान बिजली कटौती होने से नागरिक नाराजगी जता रहे हैं। कुठौंद कस्वा के सभी गावों में सुबह एवं रात को प्रसारण के समय बिजली कटौती की जा रही हैं।
ज्ञात हो कि  कोरोना वायरस के कहर के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को 21 दिन तक लॉकडाउन के आदेश दिए थे। इस आदेश के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अचानक यूजर्स रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत के दोबारा प्रसारण की मांग करने लगे थे। ऐसे में उन सभी दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जनता की मांग पर शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू कर दिया  गया था ।  पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे प्रसारित किया गया।लेकिन विद्दुत विभाग की लापर वाही की वजह से क्षैत्र की जनता ने नाराजगी जताई है । तथा प्रशासन से माँग की है की विद्दुत विभाग के कर्मचारियो को समझाया जाए कि रामायण प्रसारण के दौरान बिजली  की कटौती ना हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision