Latest News

रविवार, 26 अप्रैल 2020

आम जनता से 7 सुझावों पर सख्ती से अमल करने का ऑपरेशन विजय कर रहा अनुरोध

दिनांक-26/04/2020

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता को रिपोर्ट

    कानपुर नगर उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों के मध्य नजर ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} के निर्देशानुसार ऑपरेशन-विजय ने अपने जागरूकता एवं सहायता अभियान को हाईटेक बनाते हुए आम जनता से सात प्रमुख सुझाव पर सख्ती से अमल करने हेतु अनुरोध किया जा रहा है। जिसमें।

1- कोरोना वायरस के कारण सभी लोग देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा लिए गए देश लाॅक डाउन के फैसले का 100% पालन करते हुए अपने अपने घरों से बाहर ना निकले व आवश्यक कार्य घर से ही करें।
2- आपातस्थिति या मजबूरी बस स्थानीय प्रशासन की अनुमति से यदि घर से बाहर निकलना भी पड़े, तो कम से कम 6 फीट या डेढ़ मीटर एक दूसरे से दूर रहें व मास्क का हर हालत में इस्तेमाल करें।
3- अपने घर या आसपास किसी में भी यदि कोरोनावायरस के लक्षण दिखें, तो बिना किसी संकोच हेल्पलाइन नंबर 1075 पर सूचित करें व वहां से बताए हुए सुझाव व निर्देशों पर हर हालत में अमल करें।
4- प्रत्येक घर के सभी लोग आरोग सेतु ऐप अवश्य डाउनलोड करते हुए उसमें मांगी जाने वाली सही सही जानकारी दें, जिससे इस महामारी से बचने में आपको व आपके करीबियों को सहायता मिल सके।
5- इस वैश्विक महामारी पर सोशल मीडिया या अन्य तरीकों से फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान ना दें, सिर्फ केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों व सुझावों पर ही अमल करें।
6- किसी भी परेशानी में केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबरों व नियुक्त किए गए अधिकारियों से संपर्क करें। 
7-यदि किसी कारण बस सरकारों व प्रशासन द्वारा जारी किए गए सहायता नंबरों पर संपर्क नहीं हो पाता, तो ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा जारी किए गए कंट्रोल रूम नंबर-7379176666 पर संपर्क करें।
    साथ ही आम जनता को यह भी बताया जा रहा है, कि आप लोग डरे नहीं, घबराए नहीं, भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision