Latest News

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

हसन्तू घुमंतू क्लब ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया २१हजार रुपए दान

विष्णु चंसौलिया।
कालपी (जालौन)
नगर की प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था हसन्तू क्लब बिहारी घाट कालपी धाम की ओर से कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अपील पर २१ हजार रूपए राशि का दान सहयोग दिया।
विदित हो कि देश पर आते महान संकट में पूरे भारत से तमाम फिल्म खेल जगत की हस्तियों उघौग पतिओं समाज सेवियों तथा स्वेक्षिक सामाजिक धार्मिक संस्थाओं द्वारा कोरोनावायरस की जंग में किसी भी तरह की आर्थिक समस्या आड़े न आए इसके लिए दान दाताओं ने खजाने खोल दिए हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के एक आवाहन पर सहयोग करने वाले आगे आ रहे हैं।
आज नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था हसन्तू घुमंतू क्लब अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने अपने क्लब के सदस्यों के सहयोग से उपजिलाधिकारी कौशल किशोर को प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए २१ हजार का चेक दिया।
पूर्व अध्यक्ष जय खत्री , संरक्षक दयाशंकर पुरवार  चन्द्र प्रकाश विश्नोई,एवं उपाध्यक्ष रवीन्द्र पुरवार दीपक धवन,तथा राजेश पुरवार महामंत्री  नवीन मनीष सहमंत्री, संजीव विश्नोई सहमंत्री, रवीन्द्र श्रीवास्तव मंत्री,श्री कृष्ण पुरवार कोषाध्यक्ष,राम चन्द्र पुरवार सह कोषाध्यक्ष,डा, सुरेश प्रजापति सदस्य,अरबिन्द यादव सदस्य ने आपस में २१ हजार रुपए की धनराशि उपजिलाधिकारी कालपी के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में देकर एक सराहनीय पहल की जिसके लिए वो धन्यवाद के पात्र हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision