कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी के चलते देश में लागू लाकडाउन से काम धंधा बन्द हो जाने से लोगों को ग्रहस्थी चलाने में आ रही परेशानी में अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा कालपी धाम ने २० परिवारों को भोजन सामग्री वितरित की।
जिसमें आटा दाल तेल हल्दी धनिया मिर्च जीरा नमक साबुन माचिस आलू टमाटर सहित रोज इस्तेमाल की सामग्री वितरित की।
महासभा अध्यक्ष पं राजू पाठक परशुराम सेना अध्यक्ष आदर्श मिश्रा मीडिया प्रभारी मनोज पाण्डेय अखिल जैतली उमाकांत तिवारी जीतू तिवारी पाहुल बाजपेई भोलू द्विवेदी गिरीश बाजपेई शिंवाग(छोटू) विवेक तिवारी आदि विप्र बन्धुओं ने जरुरत मंदो को उक्त सामग्री उनके घर जाकर गुप्त रूप से पहुंचा कर मानव सेवा का उदाहरण पेश किया। महासभा अध्यक्ष ने कहा आगे भी महासभा और परशुराम सेना के द्वारा विप्र बन्धुओं से प्राप्त सहायता से जरूरत मंदो को राहत पहुंचाने का प्रयास होगा।इस महान अभियान में ब्राह्मण बन्धुओं से सहयोग की अपील करते हैं। आज के वितरण में जिन विप्र बन्धुओं ने सहयोग किया उसके लिए उनका ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें