दिनांक 24/03/2020 से कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी एवं त्रासदी को लेकर भूरे भारत वर्ष मै लोकडाऊन कर दिया गया इसी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आदेशित कानपुर जिलाधिकारी श्री ब्रम्हदेव राम तिवारी जी के दिशा निर्देशानुसार आदर्श महिला मण्डल संस्था द्वारा दिनांक 29/03/2020 से लगातार भूखो को भोजन वितरण किया जा रहा है संस्था आज दिनांक 13/04/2020 तक लगभग 5500 लन्च पैकेट (पूड़ी सब्जी) का वितरण कर चुकी है संस्था की अध्यक्ष समाजसेविका अंजली श्रीवास्तव ने बताया संस्था द्वारा ऐसी विषम परिस्थिति मै आम जनमानस की भलाई के लिये इस तरह के कार्य होते रहेगे कोषाध्यक्ष श्नीकान्त ने बताया कि इस त्रासदी और महामारी के चलते अचानक लोक डाऊन हो जाने कारण आम जनता अपने राशन का इन्तजाम नही कर पायी है इसी वजह से संस्था द्वारा लन्च पैकेट वितरण किये जा रहे और संस्था द्वारा यही प्रयास रहेगा कि कोई भी भूखा न सोये वितरण मै मुख्य रूप से उपस्थित थे समाजसेविका अंजली श्रीवास्तव उषा गुप्ता सुशीला मौर्य शिखा डे कविता चौधरी अर्पणा श्नीवास्तव अराधना धीमान मनीष शुक्ला रमेश अस्थाना राजीव कुशवाहा एडवोकेट अनिल सिन्हा श्रीकान्त श्नीवास्तव आदि मौजूद थे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें