विष्णु चंसौलिया।
उरई ।जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर ने बताया है कि वर्तमान में कोरोना महामारी देश/प्रदेश में फैली हुई हैं। इससे बचाव एवं उपचार हेतु उत्तर प्रदेश के समस्त विभाग आपसी सामंजस्य बनाते हुए कार्यरत हैं। कोरोना महामारी से बचाव एवं स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा ‘आरोग्य सेतु‘ नाम से एक आधुनिक मोबाइल ऐप का विकास किया गया है, जोकि कोरोना (कोविड-19) वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आंकलन करने में नागरिकों की मदद करता हैं। यह मोबाइल ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन एवं मोबाइल नम्बर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगो के बारे में एलर्ट जारी करता हैं। इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर स्वयं अपना मूल्यांकन भी किया जा सकता है। इस ऐप के समस्त डाटा को भारत सरकार द्वारा निजता कानून के तहत सुरक्षित रखा जाता हैं। प्रदेश के समस्त नागरिकों के मध्य इस ऐप का सभी प्रचार माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए समस्त विभागों के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों/शिक्षकों/छात्रों के साथ ही अधिकाधिक संख्या में जनसामान्य द्वारा इस ऐप का प्रयोग कोरोना महामारी से बचाव हेतु कराया जाना सुनिश्चित करे। कोरोना महामारी से प्रभावी बचाव करने के लिए इस मोबाइल ऐप का प्रयोग करने हेतु औधोगिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधन, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतांे के साथ-साथ अन्य सामाजिक संस्थाये भी इस ऐप का उपयोग करना सुनिश्चित करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें