Latest News

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्धाओं के रूप में किया गया सम्मानित

पाली के बाज़ार में पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्धाओं के रूप में किया गया सम्मानित 

पाली, हरदोई । कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी सेवाएं दे रहे पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्धाओं के रूप में वुधवार को पाली कस्बें में मोहल्ला बाजार में नागरिकों ने माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर सम्मानित कर उनकी हौशला अफजाई की। अपने स्वागत सम्मान से गदगद इन कोरोना योद्धाओं ने नागरिकों का आभार जताते हुए घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।

आपको बता दे कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट काल में जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मी एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों को कोरोना योद्धा बताते हुए जनता से उनका सम्मान करने की अपील की थी। इसी क्रम में पाली कस्बें में लॉकडाउन के दौरान अपनी ड्यूटी पर डटे पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी हैं। बुधवार को गश्त करते समय मोहल्ला बाजार में पहुंचे थानाध्यक्ष पाली डीपी सिंह, अधिशासी अधिकारी पाली अवनीश कुमार शुक्ला, एसआई ब्रजेश सिंह, मुकुल दुबे, नीरज बघेल, अबरार हुसैन एवं कांस्टेबल राजीव कुमार, शिवकुमार, विपिन कुमार, साकेत  आदि पुलिसकर्मियों का सभासद एवं भाजयुमों मंडल अध्यक्ष आकाश गुप्ता, पत्रकार अंकुश गुप्ता, रजनीश गुप्ता, संजीव गुप्ता एवं मनोज गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, अजय गुप्ता, रमेश गुप्ता, विजय बहादुर गुप्ता, राकेश गुप्ता, अमरीश गुप्ता, विकास गुप्ता, इतलेश गुप्ता, राकेश रस्तोगी, हबलू गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, सुनील रस्तोगी, शिवकुमार रस्तोगी आदि ने माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया। इस दौरान सम्मान से गदगद थानाध्यक्ष एवं ईओ ने सभी नागरिकों को आभार जताया। उन्होंने कहा कि यहां अपने अभिभावकों के साथ खड़े छोटे छोटे बच्चों द्वारा पुष्प बरसाकर जो सम्मान दिया गया हैं उससे यह साफ हैं कि कोरोना के खिलाफ शुरू की गई जंग में भारत जरूर जीतेगा। उन्होंने लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। इस मौके पर निक्की रस्तोगी, पिंकू गुप्ता, सोमदेव गुप्ता, अंकित गुप्ता, याशु गुप्ता, लवी गुप्ता, नितेश गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, पारस गुप्ता, प्रभात गुप्ता, राहुल गुप्ता, जयश्री गुप्ता, अमन रस्तोगी, अस्मित गुप्ता, गगन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision