Latest News

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

अलीगढ़ से पैदल झारखंड के लिए निकले मजदूर कानपुर में रोके गए

 16 अप्रैल 2020 :(चंद्र प्रकाश सिंह के साथ अनिकेत की रिपोर्ट)
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिठूर रोड तिराहे पर नवशील धाम चौकी इंचार्ज रविशंकर पांडेय जी ने चैकिंग लगा कर लोगो व वाहनों पर रोक लगाई और गाड़ियों के चालान भी काटे तभी  4 युवक कल्याणपुर की तरफ आते हुए दिखे तो नवशील धाम चौकी इंचार्ज रविशंकर पाण्डेय व ड्यूटी पे तैनात सभी पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका और पूछ ताछ की तो पता चला कि वे लोग अलीगढ़ से पैदल चलकर आये है और झारखंड जाना है लेकिन उन चारो लोगो से ये भी पता चला कि उनका कही भी मेडिकल चेकअप नही हुआ है रविशंकर पाण्डेय  ने उन्हें रोक लिया उन्हें खाना खिलाया ओर स्वास्थ्य टीम को फ़ोन करके बुला मेडिकल चेकअप कराया और उनको  घर पर भेजने की व्यवस्था की अगर हर चौराहो व तिराहो पर इसी तरह हमारा पुलिस प्रशासन सुबह से रात तक अपनी ड्यूटी बाखूबी निभा रहा है लोगो के आने जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है जितनी भी गाड़िया निकल रही है उन्हें रोक कर पूरी तरह से जांच की जा रही है क्योकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लॉकडाउन को देश की जनता की सुरक्षा को देखते हुए 19 दिन के लिए और बड़ा दिया गया है ताकि कोरोना जैसी बीमारी को खत्म किया जा सके

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision