कानपुर न्यूज़
पब्लिकस्टेटमेंट कानपुर: 17 अप्रैल 2020 (चंद्र प्रकाश सिंह के साथ अनिकेत की रिपोर्ट)
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा नगर तिराहे पर आज फिर सिविल डिफेंस के लोगो ने जनता को जागरूप किया और बताया की सभी देशवासी कोरोना जैसी बीमारी से लड़ रहे है जो देश के लिए बड़े दुख की बात है और साथ में वेदांता हॉस्पिटल आर्य नगर कानपुर ने सहयोग करते हुए जनता को जागरूप किया और जनता, को पुलिस प्रशासन को और पत्रकारों को( मास्क,गिलब्स,हेड कैप सेनेटाइजर) बंटवाए और सभी देश वासियों व नगर वासियो को समझाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के आदेशो का पालन करे बहुत जरूरी काम हो तभी घरो से निकले बार बार हाथों को धोएं एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस बना कर रखे मास्क, हेड कैप गिलब्स का इस्तेमाल करे तभी इस खतरनाक बीमारी से बच सकते है
सिविल डिफेंस के सेक्टर वार्डेन पोस्ट वार्डेन डिप्टी पोस्ट और सभी कार्यकर्ता मौजूद थे और हमारे वेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर गोविंद त्रिवेदी डॉक्टर संजय त्रिपाठी व हॉस्पिटल का स्टाफ मौजूद रहा और मीडिया के द्वारा बार बार बताया की जनता अपने अपने घरों में रहे तभी आप सभी लोग कोरोना जैसी बीमारी से सुरक्षित है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें