Latest News

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

लॉक डाउन के द्वितीय चरण मे किया गया जरूरत मंदो को भोजन वितरण

दिनाँक-17/04/2020

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से जीत सिंह की रिपोर्ट

कोरोंना संक्रमण की महामारी मे लॉकडाउन के द्वितीय चरण के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करना हम सबका दायित्व है, अतःइसी पुनीत दायित्व को निभाते हुए नित्य की भांति आज भी  अनवर गंज की रेलवे कालोनी मे कुछ समाज सेवादार लोगो ने जरूरत मंदो को भोजन किया वितरण,बताते चलें कि आज कानपुर के रायपुरवा थाना स्थित आज अनवर गंज  कॉलोनी के लोगों
ने गरीबों मजदूर जरूरतमंदो के लिए भोजन के लगभग 1000 लंच पैकेट बनवा कर वितरित किये जरूरत मदों के प्रति ये सराहनीय कार्य रायपुरवा थाना के दीवान विजय के अगुवाई मे सोसायटी के लोगो ने ये नेक कार्य किया कोरोना के इस माहोल मे ये नेक कार्य की तरफ  बहोत ही सराहनीय कदम हैै
इस नेक कार्य से समाज के बहोत से लोगो को प्रेरणा मिलेगी...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision