Latest News

शनिवार, 18 अप्रैल 2020

श्याम जी सखा मंडल एवं जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित श्री श्याम रसोई सामुदायिक किचन

पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से अमित कौशल की रिपोर्ट

श्री श्याम जी सखा मंडल एवं जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित श्री श्याम रसोई सामुदायिक किचन का आज 18 अप्रैल 2020 को श्रीमान सिटी मजिस्ट्रेट श्री हिमांशु गुप्ता जी एवं तहसीलदार श्री व्यास नारायण जी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया श्रीमान सिटी मजिस्ट्रेट जी द्वारा श्री श्याम रसोई के निरीक्षण के बाद संस्था के सदस्यों संस्था के द्वारा किए जा रहे सेवा  कार्यों एवं श्री श्याम रसोई में निर्मित भोजन की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि श्री श्याम रसोई में जिला प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन होता देखा गया पैकिंग के समय संस्था के सदस्यों को पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व सभी सदस्यों एवं भोजन बनाने वाले कारीगरों को भी मास्क तथ हाथों में ग्लब्स,कैप लगा कर कार्य करते हुए पाया गया ।
  श्रीमान सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में जितने भी सामुदायिक किचन हैं मैं समझता हूं उन सब से अच्छा एवं सुचारू रूप से कार्य होता हुआ श्री श्याम रसोई में पाया गया जिसके लिए उन्होंने श्री श्याम सखा मंडल के सभी सदस्यों को धन्यवाद भी दिया ।  निरीक्षण के पश्चात 
 *"आओ मिलकर संकल्प उठाएं-*
    *भूखे तक भोजन पहुंचाएं"*
के अनुपालन में  श्री श्याम रसोई से करीब 700  लंच पैकेट केडीए कंट्रोल रूम के निर्देशानुसार कलेक्टर गंज थाना एवं अनवरगंज थाना क्षेत्र में संस्था के सदस्यों द्वारा संबंधित थानाध्यक्षों की मदद से सीपीसी माल गोदाम, श्री मारवाड़ी इंटर कॉलेज में बनाए गए अस्थाई निवास ,नया गंज, बिरहाना रोड, काहू कोठी, चावल मंडी, कमला टावर, हटिया आदि क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वितरित कराए ।
    मौके पर तहसील सदर से राजस्व कर्मी  राकेश बाबू, मंडल अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल,महामंत्री मनीष शर्मा,कोषाध्यक्ष अंकित सुल्तानिया, निखिल रूहिय, राम पांडे, राजेश शर्मा, मोदक बेरीवाल, प्रियंक जालान ,राम जालान, सत्यम ओमर, सागर बंसल, तरुण गुप्ता,अमित कौशल आदि सदस्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision