पाली(हरदोई)। जनपद में समाजसेवा के विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित करते हुए अपनी अलग पहचान बना चुके राजवर्धन सिंह राजू के प्रमुख सामाजिक संघठन मिशन आत्म संतुष्टि परिवार के सदस्यों ने पाली नगर के विभिन्न मोहल्लों में कुल आठ अतिनिर्धन परिवार के सदस्यों को राहत सामिग्री वितरण की।इस राहत सामिग्री में मिशन द्वारा 5 किलो आंटा ,2 किलो चावल,1 किलो नमक,आधा किलो दाल,50 ग्राम सब्जी मसाला व आधा लीटर घी शामिल है।जिसके बाद गरीबों ने मिशन के सदस्यों को आशीर्वाद दिया।वहीं मिशन संरक्षक श्री राजू के आदेश पर अनुज अग्निहोत्री द्वारा सामिग्री का वितरण किया गया।जिन्होंने बताया कि वितरण से पूर्व श्री सिंह ने सभी सदस्यों से साफ तौर पर कहा है कि किसी भी क्षेत्र में कोई व्यक्ति भूखा न रहे यही हमारे आत्मसन्तुष्टि का मूल मिशन है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें