पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई । कोरोनावायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए सदर विधायक द्वारा दिए गए धन से आवश्यक सामान खरीद कर पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन वितरित किए गए।
आज पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के सम्मुख उपस्थित सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने अपनी परवाह न करते हुए जनता की सेवा में लगे पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए 400 सूट अल्ट्रावायलेट किरणों से स्कैन किए गए, 2000 सैनेटाइजर , 2000 मल्टीविटामिन टैबलेट एवं विटामिन सी टैबलेट , 4000 मास्क तथा आठ हजार ग्लब्स प्रदान किए।
मालूम हो कि पिछले दिनों सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार को कोरोनावायरस से बचाव के लिए उपरोक्त सामग्री खरीदने के लिए पांच लाख रुपए दिए थे,उसी रुपए से उक्त सामान खरीद कर वितरित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें