दिनांक 19/4/2020
पब्लिकस्टेटमेंट न्यूज़ से दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट
कानपुर नगर के सिविल डिफेन्स वार्डन्स भी खूब सेवा भाव से अपने कर्तव्यों को निर्वह कर रहे वही लोगो को देखने को मिला कि सभी वार्डन्स किस प्रकार अपने विभाग और जिलाधकरी महोदय के आदेश पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए राशन की दुकानों में चौराहो पर जगह जगह वार्डन्स लगे है भूखे लोगो को खाना पहुँचते है जो आम जनमानस को कोरोना से बचने के उपायों को बता रहे है। और लोगो से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। कर्नलगंज डिवीज़न के सिविल डिफेन्स के वार्डन्स ग्वालटोली ,खलासी लाइन ,चौक,सर्राफा ,पटकापुर कोतवाली क्षेत्रो में अपनी अपनी ड्यूटी कर स्वयं समाजसेवक के रूप में कार्य करते मिले जिसमे जितेन्द्र तिवारी (स्टाफ ऑफिसर) किरन गुप्ता जी (प्रभारी) कर्नल गंज डिवीज़न के अंतर्गत अपने वार्डन्स और टीम के साथ अपने अपने परिवार को छोड़कर लगे कार्यो में लगे हुए हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें