पाली नगर तीन दिन के लिए रहेगा पूरी तरह लॉक ,बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर होगी कार्यवाही
पाली(हरदोई) सोमवार को पाली नगर में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे डीएम पुलकित खरे ने एसडीएम सवायजपुर, थानाध्यक्ष व ईओ पाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिसमें जिम्मेदारों के मोबाइल नंबर न मिले बंद।लॉक डाउन का कड़ाई से पालन हो,इमरजेंसी के दौरान घर से बाहर निकल रहे लोगों को मास्क लगाने की प्राथमिकता तय करवाएं।
जिलाधिकारी श्री खरे ने सोमवार को पाली नगर में पहुंचकर कस्बें के अंदर भ्रमण कर लॉकडाउन का जायजा लिया। डीएम ने एसडीएम सवायजपुर, ईओ पाली एवं थानाध्यक्ष पाली को निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर उनके मोबाइल ऑफ नही होने चाहिए, साथ ही नगर के अंदर लगातार अनाउंसमेंट होता रहे, इन वाहनों के द्वारा तीनों अफसरों के मोबाइल नम्बर प्रसारित किए जाएं। डीएम श्री खरे ने कहा कि अगर सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान नगर का कोई भी व्यक्ति फोन करता हैं तो उसका फोन रिसीव कर उसकी आवश्यक समस्या का समाधान किया जाए।
जिलाधिकारी ने पुलिस को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति नगर में न आने पाए साथ ही कोई भी नगर से बाहर भी न जाने पाए। उन्होंने कहा कि बिना मास्क के घर से निकलने पर कड़ी कार्यवाई की जाए, साथ ही जुर्माना भी लगाया जाए। लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। डीएम ने ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों को स्वयं सुरक्षित रहने और लोगों को भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करने को कहा। उन्होंने ईओ पाली को अपनी सफाईकर्मियों की पूरी टीम सड़को पर उतारने के निर्देश देते हुए कहा कि इस समय अच्छा मौका हैं, पूरे नगर को सेनिटाइज करें साथ ही सड़को और नालियों की सफाई भी कराएं। डीएम ने नगर की जनता से थर्मल स्क्रीनिंग में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें।
इस दौरान एएसपी त्रिगुण विशेन, एसडीएम सवायजपुर, तहसीलदार मूसाराम थारू, सीओ शाहाबाद उमाशंकर सिंह, ईओ पाली अवनीश कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष पाली डीपी सिंह एवं समस्त पुलिस और नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें