Latest News

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

कानपुर रेड जोन एरिया के क्षेत्र की जनता ने चालू की नई मुहिम

आकाश सविता की रिपोर्ट

कानपुर में करोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को को देखते हुए कानपुर की जनता ने  खुद आगे आकर शुरू की एक नयी पहल, कई क्षेत्र की जनता रोड पर खुद उतरी व पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए जनता ने अपनी-अपनी गलियां भी बंद कर दी जैसा कि आपको बता दे कानपुर में आज करोना मरीजों की संख्या दुगनी गति से बढ़ रहीं हैं और बढ़ कर 70 प्लस हो गई है बताते चलें कि सबसे ज्यादा मामले कुलीबजार में मिले जिसके बाकी के इलाके बादशाहीनाका कूपरगंज   हलसी  रोड अनवरगंज सब्जी मंडी बादशाहीनाका धनकुट्टी रंजीत पुरवा की जनता में दहशत का माहौल है और बताते चलें कि यहां इन्हीं क्षेत्रों में आसपास खाने पीने, पहनेंगे ओढ़ने, व अन्य होलसेल की कई मार्केट भी हैं जिसके कारण यहां पर होलसेल मार्केट में फुटकर कस्टमर भी देखे गए हैं काफी जनसंख्या में जिसमें क्षेत्र में दहशत का माहौल है बादशाहीनाका सब्जी मंडी में भी सरकार द्वारा पारित किया गए नियमों ना मानते हुए खुले आम सब्जी बिक रही है सब्जी मंडी मे किसी प्रकार के नियम का पालन ही नहीं हो रहा है सभी व्यापारी बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिग जैसे सरकार द्वारा बनाय गए सक्त नियमों को ना मानते हुए धड़ल्ले से नया गंज शक्कर पट्टी  होल सेल की दुकानें खोले है आपको बताते चलें कि सरकार ने यहां राशन की दुकान है इसलिए खुलवायी है जिससे कि शहर मे राशन की कमी ना हो पाए कोई भूखा ना सो पाए लेकिन जनता मानने को तैयार नहीं है घर से निकल रही है सबसे बड़ी बात रेड जोन एरिया से भी लोग निकल कर बाहर अपना व्यापार कर रहे हैं व्यक्तियों की आवाजाही बनी हुई हैं इन्हीं सब चीजों को देखते हुए आज धनकुट्टी क्षेत्रीय निवासियों ने अपनी अपनी गलियों में बैरिंग कैडिंग स्वयं बना कर  उस को गालियों के मुख्य द्वार पर लगा दी है करोना को देखते हुए यह गली बंद हुई है इस बारे में जब क्षेत्रीय निवासी अश्वनी गुप्ता जी से पूछ तो उन्होंने बताया क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन बहुत कम हो रहा है उन्होंने ये भी बताया कि इसकी शिकायत मैंने क्षेत्राधिकारी और थाने स्तर में की जिसका क्षेत्रीय पुलिस ने सहयोग भी किया लेकिन पुलिस आती देखकर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले भाग जाया करते हैं और पुलिस के जाते ही फिर से लोगों जमघट लग जाता है इसीलिए हम लोग क्षेत्रीय लोगों सहयोग से बैरिंग केटिंग लगवाई है जिसमें हमारी गली शेफ रहे और उन्होंने कहा हम कानपुर की जनता से हाथ जोड़कर विनती करते हैं अपनी-अपनी गलियां की निगरानी स्वयं करें जिससे इस महामारी से निजात मिल सके

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision