Latest News

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

अन्य जिलों से आए मजदूरों को जांच के बाद क्वरांटाइन सेंटर में रखा गया

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

  उरई । अन्य जिलों से आए मजदूरों को जांच के बाद चौदह दिन के लिए विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।
 उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी कालपी राहुल पांडेय ने बताया कि झांसी के अलावा अन्य जनपदों से आए हुए मजदूरों को कालपी में रोककर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण की जांच की गई है। इसके उपरांत उन्हें नगर में बने विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में चौदह दिनों के लिए रखा गया है। उसके पश्चात उनकी दुबारा जांच की जाएगी, जांच में सब ठीक पाए जाने पर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस तरह के मजदूरों की संख्या दो से ढाई सैकड़ा तक पहुंच गई है। 
   पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तथा कालपी यमुना पुल के बार्डर पर सख्त निगरानी की जा रही है। मैं स्वयं तथा हमारे पुलिस जवान बराबर निगरानी कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision