कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर 21अप्रैल 2020 (वीरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट)
कानपुर के थाना गोविंद नगर के अंतर्गत जय गुरुदेव धर्म विकास संस्था ने 23 तारिक से अपनी रसोई चालू की है और ये कहा कि जब तक लॉक डाउन चलेगा तब तक हमारी रसोई चलती रहेगी उज्जैन मध्य प्रदेश और पूरे भारत में चल रहे बाबा जयगुरुदेव असहाय उदर पूर्ति अभियान के अंतर्गत संगत कानपुर नगर द्वारा गोविंद नगर थाना अंतर्गत क्षेत्र मे 600पैकेट भोजन प्रसाद पुलिस चौकी अंबेडकर पुरम नौबस्ता गुजैनी क्षेत्रों में हुआ तथा राम जानकी मंदिर कबीर हॉस्पिटल कर रही गोविंद नगर थाने के अंतर्गत नंदलाल चौराहा संजय नगर सीटीआई चौराहा पर और उसके आसपास200 भोजन प्रसाद का और भोजन प्रसाद वितरित हुए तथा बादशाही नाका थाना के अंतर्गत मंजूश्री टॉकीज तथा रेलवे माल गोदाम धनकुट्टी 50पैकेट भोजन प्रसाद का वितरण हुआ तथा फजलगंज चार खंबा कुआं और तथा 50 पैकेट भोजन प्रसाद का वितरण मस्वानपुर डबल पुलिया आदि क्षेत्रों वितरित हुआ इस मौके में गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी का आगमन भी हुआ और संगत की सेवा भाव देख कर के वह बहुत गदगद हुए और उन्होंने आश्वासन भी दिया आगामी विधानसभा सत्र में गाय को राष्ट्रीय पशु और गौ माता की जान कैसे बचेगी इस काबिल प्रस्ताव सरकार के पास जरूर लाएंगे हम विधायक जी का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं पूरी संगत की तरफ से अगर यह उन्होंने कर दिया गुरु महाराज बहुत बड़ी दया करने वाले हैं विधायक जी के ऊपर गोविंद नगर कार्यालय का पता ब्लॉक 8 प्लॉट नंबर 3 गोविंद नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश चतुर्वेदी मो 9935 7596 25 उपाध्यक्ष अमित त्रिवेदी मो 99 1969 4764 कोषाध्यक्ष डॉ बलबीर कपाड़िया संतोष दीक्षित आयुष अग्निहोत्री हरिओम शर्मा शिव प्रताप मौर्य मो 99 35 40 9921 तथा विजय बाबू मो 8299 6677 24 मास्टर साहब श्री दिलीप जोशी विनोद कश्यप दीपू निगम सतीश गुप्ता आदि सत्संगी विवेक चतुर्वेदी विजय चतुर्वेदी मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें