Latest News

बुधवार, 22 अप्रैल 2020

डीएम एसपी ने कालपी तथा आटा टोल पर स्थिति का जायजा लिया

विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।


   उरई । जिले के अधिकारियों ने कालपी पहुंच कर वहां सीमा पर चौकसी, नगर के क्वारंटेन सेंटर का जायजा लेने के बाद आटा टोल पर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।           

  आज जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने अचानक कालपी पहुंच कर सीमा पर चौकसी की व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी के साथ नगर के विद्यालयों में बनाए गए कोरंटाइन स्थलों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था को देखकर उचित दिशा-निर्देश दिए, साथ ही बाहर से आने वाले के लिए भोजन सामग्री की आपूर्ति करने वाली रसोई का निरीक्षण किया। तत्पश्चात दोनों अधिकारियों ने आटा टोल पर पहुंच कर कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य किया जाए। इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी कालपी राहुल पांडेय भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision