Latest News

बुधवार, 22 अप्रैल 2020

साफ सफाई का साथ ही नगर मे फागिग कराई जाये दीपा अवस्थी



पाली ,(हरदोई) अधूरे इंतजाम होने के बावजूद भी नगर पंचायत हार नहीं मान रही है नगर पंचायत प्रतिदिन कोरोना को लेकर जंग लड़ रही है 

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पाली नगर पंचायत की चेयरमैन दीपा अवस्थी ने नगर में फागिंग कराने के निर्देश देने के अलावा विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी अधिशासी अधिकारी को दिए थे । जिसके बाद नगर में सफाई अभियान तो शुरू कर दिया गया , वही फागिंग मशीन खराब होने के बाद चेयरमैन के निर्देश पर ईओ ने लखनऊ से नई फागिंग मशीन क्रय कर कस्बे के अंदर फागिंग कराने का कार्य शुरू करवा दिया है।

कोरोना के प्रकोप के बीच लॉकडाउन में घरों में कैद लोगों को मच्छरों का भी सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद पाली नगर पंचायत की अध्यक्ष दीपा अवस्थी ने अधिशासी अधिकारी अवनीश शुक्ला को नगर में वृहद स्तर पर फागिंग कराने के निर्देश दिए थे । लेकिन ईओ श्री शुक्ला ने चेयरमैन को फागिंग मशीन खराब होने की जब जानकारी दी, तो उन्होंने तत्काल नई फागिंग मशीन लाये जाने के निर्देश दिए, चेयरमैन के निर्देश पर नई फागिंग मशीन क्रय कर पाली कस्बे में 4 दिनों से लगातार फागिंग कराई जा रही है। जिससे मच्छरों से बहुत हद तक निजात मिली है । चेयरमैन दीपा अवस्थी ने कहा कि नगर वासियों की समस्या का समाधान करना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है । उन्होंने लॉकडाउन में सभी से घर में रहने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision